राष्ट्रीय राज्य मार्ग की उदासीनता के कारण स्थानीय व्यवसायी हताश एवं परेशान,,,,,,

राष्ट्रीय राज्य मार्ग की उदासीनता के कारण स्थानीय व्यवसायी हताश एवं परेशान,,,,,,आश्वासन के बाद भी अधिकारी कर्मचारी ने समस्याओं के निराकरण में नहीं दिखाई रुचि

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख, राधेश्याम कोरी

बेलतरा। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 /111 बिलासपुर से कटघोरा निर्माण में शुरू से अब तक परेशानियों का सामना समीपस्थ ग्राम वासी लगातार झेल रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा बेलतरा प्रभावित हुई है जब से निर्माण कार्य की शुरुआत हुई है समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार खबरें प्रकाशन किया गया बेलतरा में तहसील कार्यालय, विधानसभा मुख्यालय, बैंक, हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र जैसे ऑफिस कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्र के बड़ी व्यवसायिक स्थल भी है उसके बावजूद बेलतरा शुरू से ही उपेक्षित होते आ रहा है। जनप्रतिनिधि अधिकारियों को लगातार समस्याओं के बारे में सूचना प्रेषित किया गया यहां तक सड़क क्रॉसिंग के लिए समस्या उत्पन्न हुई तो विधायक एवं सांसद मौके पर पहुंचकर एनएच विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि दो दिवस के अंदर बेलतरा वासियों की समस्या को दूर कर मुझे अवगत कराएं। निर्माण में तकनीकी खराबी आप लोग की लापरवाही के वजह से हुई है। ग्रामीण में आक्रोश है आप लोग की गलत निर्माण के वजह से फिर भी आज तक उस समस्या का हल एवं वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बना पाएं बेलतरा में पानी निकासी का जो पुल निर्माण किया गया है वह ऊंचे स्थान पर बनाने की वजह से बेलतरा बस्ती के अंदर पानी पूरी तरह बाजार स्थल बस स्टैंड में भराव के कारण दुकानदार व्यवसायिक काफी प्रभावित हुए है सड़क में विद्युत व्यवस्था नियंता होना चाहिए जो की वह भी काफी कम लगा है इसके बारे में भी सांसद महोदय एन एच के कर्मचारी अधिकारी को फटकार लगाए थे फिर भी अभी तक लाइट व्यवस्था की कमी को दूर नहीं किया गया। निर्माण एजेंसी इस तरह से नजरअंदाज कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का उपहास किया है ग्राम जाली के पास ओवर ब्रिज में भी सिर्फ एक तरफ लाइट जल रहा है एक तरफ की लाइट अभी भी बंद है कभी भी इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है सर्विस रोड अभी तक कंप्लीट नहीं हुआ है और टोल प्लाजा राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा शुरू कर दिया गया।
तहसील कार्यालय के सामने तलाब जैसा पानी भरा हुआ है उसके लिए भी बिलासपुर एसडीएम ने निर्देश दिए थे वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर इस समस्या को दूर करें फिर भी आज तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण एजेंसी उस पर भी ध्यान नहीं दिया गया इसका खामियाजा गरीब परिवार के व्यवसाई भुगत रहे हैं 4 महीने पूरी बारिश निकलने को है किंतु पानी निकासी की व्यवस्था आज तक नहीं बना पाएं गरीब परिवार के लोग इससे भी काफी प्रभावित हुए है।
प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ ले तो विकास के कार्य में ग्रहण लगेगा ही।