“राष्ट्रीय प्रेस दिवस: सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ”

अररिया।

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया जगत के पत्रकारों को शुभकामनाएँ दी और पत्रकारिता की लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। उन्होंने प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि पत्रकारों का काम न केवल समाज को जागरूक करना है, बल्कि वे सही जानकारी और निष्पक्ष रिपोर्टिंग से राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सांसद ने कहा, “प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र की पहचान है और इसके माध्यम से ही हम जनहित की बातें उठा सकते हैं। मीडिया के माध्यम से जनता तक सच पहुँचाने की जिम्मेदारी पत्रकारों की है, जो उन्हें समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने का अवसर देती है।”

प्रदीप कुमार सिंह ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि वे हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण और उच्च नैतिक मानकों के साथ अपनी पत्रकारिता का निर्वाह करें ताकि लोकतंत्र को और भी मजबूत किया जा सके।

Leave a Reply