समाज जागरण डेस्क नोएडा
नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस को मिली बड़ी सफलता मादक पदार्थ तस्कर करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के दो तस्कर को किया गिरफ्तार। तस्कर के पास से 3 किलों 100 ग्राम गांजा के साथ 960 ई-सिगरेट बरामद किया गया है। जिसका कीमत बाजार मे लगभग 45-50 लाख रुपये बताया जा रहा है। इसके साथ ही तस्कर से मारुति स्विफ्ट डिजायर भी बरामद किया गया है जिससे तस्करी का कार्य करता था। पुलिस के द्वारा प्रेस को दी गई जानकारी के मुताबिक तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ को लाकर दिल्ली मे सप्लाई करता है। हालांकि दिल्ली से अभी किसी को भी गिरफ्तार नही किया गया है। पुलिस दिल्ली के रोहिणी मे इस गिरोह के बारे मे छानबीन कर रही है।