नोएडा सेक्टर 18 मल्टिलेवल पार्किंग। जनता की पैसो की बर्बादी है : अनिल के गर्ग

नोएडा सेक्टर 18 नोएडा स्मार्ट सिटी के स्मार्ट सेक्टरों मे से एक है। या कहे कि यह नोएडा के सबसे स्मार्ट सेक्टर है और इसको और स्मार्ट बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण जनता के पैसों को पानी की तरह बहा रही है। नोएडा सेक्टर 18 से गाड़ियों का भीड़-भाड़ खत्म करने के लिए मल्टिलेवल पार्किंग बनाया गया जिस पर प्राधिकरण नें 400 करोड़ खर्च की।

लेकिन अब यह मल्टिलेवल पार्किंग नोएडा प्राधिकरण के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। क्योंकि आज भी पार्किंग खाली है और बाहर गाड़ियों का लाइन लगी रहती है। खाली रहने के कारण प्राधिकरण को कोई खास रेवेन्यू नही मिल पा रहा है बल्कि इस पर 24 लाख महीने की खर्चा और है जो कि कर्मचारियों को देना पड़ता है।

नोएडा शहर के वरिष्ठ नागरिक व अधिवक्ता श्री अनिल के गर्ग नें इसे सफेद हाथी बताया है और नोएडा प्राधिकरण से सवाल किया है कि आखिर जब .यह पार्किंग खाली रहता है तो बैसमेंट एरिया को क्यों नही स्ट्रीट वेंडर को दिया जाना चाहिए। बदले में उनसे जो निर्धारित किराया है वह लेकर नोएडा प्राधिकरण अपने घाटा को पूरा कर सकती है।

उन्होनें कहा कि आखिर इतना बड़ा पार्किंग बनाने की जरूरत ही क्या थी, जिस पर 400 करोड़ खर्च किया गया। इसके अलावा आज भी मार्किंट में ही गाड़ी खड़ी रहती है। पार्किंग में गाड़ी नही पहुँचने के कारण नोएडा प्राधिकरण को जो नुकसान हो रहा है उसे भरपाई करने के लिए प्राधिकरण बेसमेंट में वेंडर का दुकान लगवाकर उनसे निर्धारित किराया वसूल करें। जिससे थोड़ा बहुत भरपाई हो सके। सेक्टर भी साफ हो जायेगा।

फिलहाल तो पार्किंग की स्थित “खाया पीया कुछ नही गिलास तोड़ा पूरे 12 आने की” जैसी है। सेक्टर में वेंडिंग जोन निर्धारित होने के बाद जगह जगह पर अवैध अतिक्रमण देखने को मिलते है वही दूसरी तरफ गाड़ी पार्किंग होने के बावजूद पूरे मार्केट को ही पार्किंग में गाड़ी खड़ी की जाती है।

  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…
  • हाजी मोहम्मद साजिद की पीडीए चौपाल मे जुट रही भारी जनता
    दैनिक समाज जागरण जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सम्भावित विधायक प्रत्याशी हाजी मुहम्मद साजिद लगातार क्षेत्र मे पीडीए पंचायत के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं।उनकी पंचायतो मे पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक,महिलाएँ भारी संख्या मे एकजुट हो रहे हैं।और आने वाले विधानसभा के चुनाव मे समाजवादी पार्टी…
  • भाकियू द्वारा किसानों से एकजुट होने का किया आह्वान
    दैनिक समाज जागरणसंभल। भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के कुशल नेतृत्व में राजवीर पाल के आह्वान पर ग्राम – सुनवारी में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया !संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा संगठन विस्तार एवं किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया गया…