नोएडा सेक्टर 18 मल्टिलेवल पार्किंग। जनता की पैसो की बर्बादी है : अनिल के गर्ग

नोएडा सेक्टर 18 नोएडा स्मार्ट सिटी के स्मार्ट सेक्टरों मे से एक है। या कहे कि यह नोएडा के सबसे स्मार्ट सेक्टर है और इसको और स्मार्ट बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण जनता के पैसों को पानी की तरह बहा रही है। नोएडा सेक्टर 18 से गाड़ियों का भीड़-भाड़ खत्म करने के लिए मल्टिलेवल पार्किंग बनाया गया जिस पर प्राधिकरण नें 400 करोड़ खर्च की।

लेकिन अब यह मल्टिलेवल पार्किंग नोएडा प्राधिकरण के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। क्योंकि आज भी पार्किंग खाली है और बाहर गाड़ियों का लाइन लगी रहती है। खाली रहने के कारण प्राधिकरण को कोई खास रेवेन्यू नही मिल पा रहा है बल्कि इस पर 24 लाख महीने की खर्चा और है जो कि कर्मचारियों को देना पड़ता है।

नोएडा शहर के वरिष्ठ नागरिक व अधिवक्ता श्री अनिल के गर्ग नें इसे सफेद हाथी बताया है और नोएडा प्राधिकरण से सवाल किया है कि आखिर जब .यह पार्किंग खाली रहता है तो बैसमेंट एरिया को क्यों नही स्ट्रीट वेंडर को दिया जाना चाहिए। बदले में उनसे जो निर्धारित किराया है वह लेकर नोएडा प्राधिकरण अपने घाटा को पूरा कर सकती है।

उन्होनें कहा कि आखिर इतना बड़ा पार्किंग बनाने की जरूरत ही क्या थी, जिस पर 400 करोड़ खर्च किया गया। इसके अलावा आज भी मार्किंट में ही गाड़ी खड़ी रहती है। पार्किंग में गाड़ी नही पहुँचने के कारण नोएडा प्राधिकरण को जो नुकसान हो रहा है उसे भरपाई करने के लिए प्राधिकरण बेसमेंट में वेंडर का दुकान लगवाकर उनसे निर्धारित किराया वसूल करें। जिससे थोड़ा बहुत भरपाई हो सके। सेक्टर भी साफ हो जायेगा।

फिलहाल तो पार्किंग की स्थित “खाया पीया कुछ नही गिलास तोड़ा पूरे 12 आने की” जैसी है। सेक्टर में वेंडिंग जोन निर्धारित होने के बाद जगह जगह पर अवैध अतिक्रमण देखने को मिलते है वही दूसरी तरफ गाड़ी पार्किंग होने के बावजूद पूरे मार्केट को ही पार्किंग में गाड़ी खड़ी की जाती है।