नोएडा सेक्टर 33 में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस के शुभ उपलक्ष्य मे ब्रह्माकुमारीज सेक्टर 33 स्थित सेवाकेंद्र पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया व सभी भाई-बहनों ने राष्ट्रगान भी गाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कैप्टन विकास गुप्ता, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (दर्जा राज्य मंत्री) उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने सभी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि, हमें अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को हमेशा याद करना चाहिए क्योंकि उनके ही बलिदान के फल स्वरुप हमें यह अनमोल आजादी मिली है। ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र की प्रमुख प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने सबको बधाई देते हुए यह कामना की कि, हम सब देशवासी अपने जीवन को आध्यात्मिक मूल्यों द्वारा श्रेष्ठ और सकारात्मक बनाएं। ताकि हम अपने भारत देश को स्वर्णिम भारत बनाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण गीत व नृत्यों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम मे ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी, मोनिका बहन, पूनम बहन,निपुण भाई, उमेश भाई, राजीव भाई सहित नोएडा के कई समाजसेवी भाई बहन मौजूद रहे।