रायसेन, 26 अक्टूबर 2023
रायसेन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के चौथे दिन गुरूवार को कुल 06 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा के लिए दो अभ्यर्थियों भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के श्री देवेन्द्र सिंह पटेल द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। विधानसभा क्षेत्र 141-भोजपुर के लिए एक अभ्यर्थी इंडियन नेशनल कॉग्रेस के श्री राजकुमार पटेल, विधानसभा क्षेत्र 142-सांची के लिए एक अभ्यर्थी बहुजन समाज पार्टी के श्री सूरज पाल सिंह का और विधानसभा क्षेत्र 143-सिलवानी के लिए दो अभ्यर्थियों भारतीय जनता पार्टी के श्री रामपाल सिंह और इंडियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के श्री देवेन्द्र पटेल द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नामांकन पत्र 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्राप्त किए जायेंगे। नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 02 नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे। शासकीय अवकाश के दिवसों 28 अक्टूबर चतुर्थ शनिवार और 29 अक्टूबर रविवार को शासकीय अवकाश होने से नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे।