समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। भारतीय संस्कृति में पारस्परिक सम्बन्धों से जुड़ी कई धार्मिक त्योहार ,पर्व और परम्परायें है जो किसी न किसी सन्देश को लेकर सेवाभावना से करने का संदेश देती है। जिसको व्यावहारिक रूप से जनसमुदाय में उन तबकों के सेवा करने से आत्मीय सन्तोष के साथ जुड़ाव का अवसर मिलता है। इसी कड़ी में मकर संक्रांति व गणेश चौथ पर्व पर ‘गास्पर एंपावर फाउंडेशन मुर्दहा’ के तत्वावधान में निदेशक फादर चंद्रन रेमण्डस द्वारा हरहुआ ब्लाक के पुआरी खुर्द ,अटेसुआ और गोकुलपुर गाँव मे 100 वनवासी परिवारों को पोषण किट का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि दुनियां में बहुतेरे लोग सिर्फ अपने लिए जीते हैं लेकिन दूसरे गरीबों, असहायों ,वंचित वर्ग के लिए कुछ सेवा करने से असीम आत्मीय शांति मिलती है। एक छोटी सी सहयोग सेवा से उनके जीवन व चेहरे पर मुस्कान देखने को मिलती है।सेवा धर्म निभाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। पोषण किट में हर परिवार को 5किग्रा चावल, 1किग्रा दाल,1किग्रा चीनी,1किग्रा चना,500 -500ग्राम तिलवा, गुड़,लाई,ढूंडा ,तेल ,नमक व हल्दी प्रदान की गई। 28 किट पुआरी खुर्द,28 किट अटेसुआ और 44 किट गोकुलपुर में वितरित किया गया।
इस सेवा कार्य में निदेशक के साथ-साथ अभिषेक मिश्रा, जडावती देवी,सुभावती ,अंजू , सीमा और अतुल कुमार ने सहयोग किया।