समाज जागरण”👆बड़ागांव-वाराणसी
आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव वाराणसी पर विश्व टीवी दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० शेर मोहम्मद के देख-रेख में टीवी मरीजों को पोषण पोटली को वितरित और उनको जागरूक भी किया गया।
लैब टेक्नीशियन आर के यादव ने बताया कि टीवी कैसे फैल सकता है और उसका बचाव कैसे किया जा सकता है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा ने बताया कि टीवी से बचाव के लिए मरीज को ₹1000 प्रति माह पोषण के लिए दिया जाता है।
इस अवसर पर एसटीएस विजय मिश्र, एसटीएलस बृजेश, मनोज शर्मा और पोषण पोटली के पांचों लाभार्थी उपस्थित रहे।