गया

क्रांतिकारी चिंतन व धारावाहिक संघर्षों के दम पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ( गोप- गुट )”मूल” ने शिक्षकों की छुट्टी में भारी कटौती को वापस लेने के लिए सरकार को किया बाध्य-

सत्येंद्र कुमार दैनिक समाज जागरण विश्वनाथ आनंद वरीय संवाददाता मगध प्रमंडल . औरंगाबाद( बिहार)-“बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ ने अपने क्रांतिकारी चिन्तन और धारावाहिक संघर्षों के दम पर शिक्षकों की छुट्टी में भारी कटौती को वापस लेने के लिए बाध्य करते हुए सरकार के आसमानी अहंकार को नीचे झुकाया है ।”- उक्त बातें संघ के राज्य महासचिव सत्येन्द्र कुमार ने आज यहां रा कादरी मध्य विद्यालय,दाउदनगर के प्रांगण में संघ की जिला कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कही ! उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को बिना कोई परीक्षा दिए राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने हेतु हमारा संघ अपना संघर्ष जारी रखेगा तथा निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को अपमानित-प्रताड़ित करके इस संघर्ष को भटकाने के हर सरकारी प्रयास और तिकड़म को अंततः विफल करेगा.इस बैठक को संबोधित करते हुए संघ के राज्य स्तरीय सम्मानित-अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि हमारा संघ विद्यालयों के गहन निरीक्षण का विरोधी नहीं है लेकिन सरकार द्वारा निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को अपमानित-प्रताड़ित करने तथा शिक्षकों को अपनी जायज मांगों के लिए आवाज उठाने से रोकने के लिए निरीक्षण को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करने के हर सरकारी कोशिशों का कड़ा प्रतिवाद करेगा ! उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार शीघ्र हीं शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षक संगठनों से वार्ता कर त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो फिर आगे हम बड़े दायरे के आंदोलन में उतरने के लिए बाध्य होंगे .संघर्षों की इसी कड़ी में हमने छुट्टी में कटौती के खिलाफ विगत 30 अगस्त 2023 से लेकर 05 सितम्बर 2023 तक जुझारू और धारावाहिक संघर्ष चलाया तथा सरकार को शिक्षकों की छुट्टियों में भारी कटौती के आदेश को वापस लेने के लिए बाध्य किया .राज्य-कमिटी की बैठक में लिए गए निर्णयों पर अक्षरशः अमल करने का संकल्प लेते हुए इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर राज्य -कमिटी के दिशा-निर्देशों के आलोक में संगठन को सशक्त बनाने हेतु जी-जान से प्रयास करने का संकल्प दोहराया . इसके तहत जिला कमिटी ने दाऊदनगर मुख्यालय में “शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याएं एवं आगामी कार्यभार” विषय पर आगामी 29 अक्टूबर 2023 को एक जिला स्तरीय कन्वेंशन करने का निर्णय लिया जिसे संघ के राज्याध्यक्ष बच्चु कुमार तथा राज्य कोषाध्यक्ष रामउदय कुमार संबोधित करेंगे.इसके पूर्व जिले के सभी प्रखंडों में उक्त विषय पर ही अलग-अलग प्रखंडों में प्रखंड-कन्वेंशन करवाने का निर्णय लिया गया जिसमें दाउदनगर में 08 अक्टूबर 2023 को ; गोह में 14 अक्टूबर 2023 को ; ओबरा में 01 अक्टूबर 2023 को तथा हसपुरा में 30 सितंबर 2023 को कन्वेंशन करवाने का निर्णय लिया गया जिन्हे जिला स्तरीय पदधारकगण संबोधित करेंगे । इसके अलावा उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिले में बड़े पैमाने पर प्रचार-अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया जिसमें संघ के जिला स्तरीय चुनिंदा पदधारकगण अपनी भागीदारी निभाएंगे !बैठक में शिक्षा एवं शिक्षक हित से संबंधित जिला स्तर पर एक 25-सूत्री मांग-पत्र भी तैयार किया गया जिसमें शिक्षकों से पद-सोपान में काफी नीचे कार्य कर रहे कनीय कर्मियों से विद्यालयों का निरीक्षण करवाकर शिक्षकों को अपमानित-प्रताड़ित करने के सरकारी आदेश पर शीघ्र रोक लगाने,सभी नियोजित शिक्षकों को बिना परीक्षा दिए ‘सरकारी-कर्मी’ का दर्जा दिलाने,वरीय शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति शीघ्र करने, बीपीएससी द्वारा वर्ष:-1999 में बहाल शिक्षकों को भी जिला संवर्ग के अन्य शिक्षकों की भांति एम ए सी पी लाभ शीघ्र दिलाने, वर्ष-2020 की नियमावली के आलोक में नियोजित शिक्षकों को भी नियमानुकूल बेसिक-ग्रेड से स्नातक-ग्रेड में प्रोन्नति शीघ्र करने,स्नातक ग्रेड में कार्यरत शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर शीघ्र प्रोन्नति देने, बीपीएससी द्वारा बहाल जिला संवर्ग के शिक्षकों को भी ‘अवर शिक्षा सेवा’ के संवर्ग में प्रोन्नति हेतु नियमावली का निर्माण करने,इत्यादि 25-सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु अनवरत संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया .इस बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला कोषाध्यक्ष- प्रह्लाद प्रसाद तथा संचालन संघ के जिला सचिव- अवधेश कुमार ने किया. इनके अलावा इस बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष-शाहिद अंसारी, महाफुज आरिफ ; मुख्य संरक्षक:- सुरेन्द्र सिंह ; कार्यकारिणी सद्स्य- रामप्यारे प्रसाद, रामबली राम,इत्यादि कई सदस्य इस बैठक में उपस्थित थे. इस बैठक में संघ की राज्य कमिटी के सम्मानित अध्यक्ष- कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी तथा महासचिव- सत्येन्द्र कुमार बतौर प्रेक्षक उपस्थित रहे .

samaj

Recent Posts

भाजपा अध्यक्ष संघ 2024 के चुनाव संबंधित बैठक-विनोद चौरसिया के सरकारी आवास पर हुई संपन्न

प्रदीप बच्चन(वरिष्ठ संवाददाता)दैनिक समाज जागरणमुंबई के शिवाजी पार्क मेंभारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष…

9 hours ago

शिक्षा के क्षेत्र में शहडोल संभाग को सर्वश्रेष्ठ बनाएं- कमिश्नर

शिक्षक हर एक बच्चे का भविष्य सवारें- कमिश्नर शिक्षक अपने धर्म का करें निर्वहन- कमिश्नर…

9 hours ago

मतदाता जागरूकता के तहत स्कूली बच्चों के साथ अधिकारियों ने निकाला प्रभात फेरी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 शनिवार को…

9 hours ago

पूर्व सांसद व पूर्व विधायक बीरेंद्र कुमार सिंह की फिसली जुबान दिया विवादित बयान

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 औरंगाबाद के…

9 hours ago

उनाठी गांव मे एस एस बी ने चलाया चिकित्सा शिविर

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 नवीनगर प्रखंड…

9 hours ago