रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने पर लोगों ने किया तरह-तरह का आयोजन।

अनूपपुर। जिले के बिजुरी अन्तर्गत राममंदिर का निर्माण करा विधी-विधान से रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा कराया गया था। जिसके 01 वर्ष पूर्ण होने पर कोयलांचल नगरी बिजुरी सहित समूचे क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर रामकथा, रामचरित मानस एवं दीप जलाकर सनातन धर्मावलंबियों द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने कि खुशियां मनाई गयी।
हनुमान मंदिर में जलाया गया एक हजार दिये
नगर स्थित बिजुरी का हृदय स्थल कहा जाने वाला हनुमान मौदिर चैक में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 1000 दिये जलाकर जहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का 01 वर्ष पूर्ण होने कि खुशियां मनाई गयी। वहीं वार्ड क्रमांक 01 स्थित मौहरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया।
अतीत का कलंक मिटा कर बना है यह मंदिर
ज्ञातव्य है कि 360 फीट लंबे और ढाई सौ फीट चैड़े मंदिर का भूतल गत वर्ष ही निर्मित हो चुका है, और इसमें रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के साथ आस्था का नित्य प्रतिमान भी गढ़ा गया है। जबकि तीन तल 392 स्तंभ पांच उप शिखर और 161 फीट ऊंचे मुख्य शिखर से युक्त मंदिर का निर्माण मानचित्र के अनुरूप किया गया है। यह मात्र भाव सुदृढ़ और आकर्षक आकार में संयोजित भाव ढांचा ही नहीं बल्कि अतीत का कलंक मिटाकर उस पर लिखी जा रही अस्मिता और कोटि-कोटि राम भक्तों की आस्था से जुड़ी असीम संभावना भी है। यही कारण है कि हिन्दुस्तान के सभी हिन्दूओं ने पूर्ण आस्था और हर्षोल्लास के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे धूमधाम से मनाया।