दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 3 अक्टूबर 2023 औरंगाबाद जिले के नाबीनगर प्रखंड प्रखंड एवं झारखंड सीमा पर स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ गजना धाम परिसर में आज महंत अवध बिहारी दास की अध्यक्षता में गजना धाम न्यास समिति की एक बैठक का अयोजन किया गया। संचालन समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया बैठक मे कई प्रकार के निर्णय लिया गया।न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की नवरात्र के शुभ अवसर पर दुर्गा पाठ करने करने का निर्णय लिया है। साथ ही सम्पूर्ण नवरात्रा में रामलीला या प्रवचन करने का भी निर्णय लिया गया । एक अन्य प्रस्ताव के जरिए गजना धाम के सौन्दर्यीकरण हेतु विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य कराने का भी निर्णय लिया गया ।बैठक मे नवनिर्मित गेट तथा मंदिर के मुख्य द्वार और निकास द्वारा पर नवनिर्मित निर्माण कार्य का रंग रोगन कराने और आधुनिक और आकर्षक किवाड़ लगवाने कई निर्णय लिया गया। इसके अलावा पंचदेव धाम वैदिक धर्मशाला की ऊपरी तले का निर्माण और धाम के दक्षिणी और के गेट को आकर्षक बनाने का भी निर्णय लिया गया। आज की बैठक मे आगामी छठ मे ब्रत्तियों की सुबिधा हेतु सफाई, लाइटिंग एवं पानी के विशेष सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया ।
बैठक में नया समिति के वरीय सदस्य भृगुनाथ सिंह, कर्मदेव राम , अरुण कुमार सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, अरुण मेहता ,मिथिलेश चंद्रवंशी, अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया टूना सिंह ,धनंजय सिंह, जयराम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।