खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को धमकी देने का आरोप!घटना में एक गिरफ्तार

दार्जिलिंग: समाज जागरण:
खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के आपातकालीन विभाग में इलाज कराने आये एक युवक पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को धमकी देने का आरोप लगा है।
बताया गया है कि बीती रात नशे में धुत एक युवक घायल होकर इलाज के लिए खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल आया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया। फिर अपने दोस्तों के साथ कुछ दूर जाने के बाद जब उसकी तबीयत फिर खराब हुई तो वह 15 युवकों को लेकर आया और डॉक्टर को धमकाया और चेतावनी दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी युवक भाग निकले। इसके बाद डॉक्टर ने आज थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम बप्पा देवनाथ है। वह खोरीबाड़ी का निवासी है।
आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना से डॉक्टर दहशत में हैं।
इस संबंध में खोरीबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सफीउल आलम मल्लिक ने फोन पर बताया कि यह घटना कल की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग दहशत में हैं। ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गश्त करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply