मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ बुधवार की देर रात पटना जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत सेहरा गांव के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। जबकि दूसरा सवार भी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है।
बिहार में नए नए सड़को के निर्माण के साथ सड़क हादसे का मामला में भी बृद्धि देखने को मिल रही है। अच्छे सड़को पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है। ऐसा ही मामला तथा घटना प्रतिदिन घटित हो रहा है। इसी क्रम में एक घटना पटना जिले के पालीगंज प्रखण्ड की है। जहां बुधवार की देर रात सेहरा गांव के पास किंजर पाली मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार पिकअप बाइक में जोरदार टक्कर नारकर भाग निकला। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि दूसरा बाइक सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के गुलीटांड़ गांव निवासी छोटेलाल चौहान का 23 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार के रूप में हुआ। जबकि घायल की पहचान गुलीटांड़ गांव निवासी शेरू यादव के 23 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार के रूप में हुआ। घायल को इलाज के लिए पालीगंज अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने घायल की गम्भीर स्थिति को देख प्राथमिक इलाज के बाद पटना स्थित पिएमसीएच भेज दिया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेना चाही पर परिजनों ने शव पुलिस को नही दिया।
वही गुरुवार को ग्रामीणों तथा परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ पाली किंजर सड़क पर उतर आया तथा आगजनी कर सड़क पर यातायात बाधित कर दिया। जिससे सड़को के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने मुआवजे दिलाने का आश्वासन देकर सड़क से जाम हटवाई तथा यातायात की शुरुआत कराई। साथ ही पुलिस शव को कब्जे मे ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।