समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोगों से बचाव हेतु रैली एवं चर्चा का आयोजन किया गया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने पोस्टर और नारों के माध्यम से ‘स्वच्छता अपनाएं, रोगों को दूर भगाएं’ और मच्छर दानी का प्रयोग करने का संदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम और मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता, टीकाकरण और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में बताया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चर्चा सत्र में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरुण कुमार ने संचारी रोगों की रोकथाम, उनके लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता और समय पर उपचार से इन रोगों से बचा जा सकता है।जनमित्र न्यास से विनोद कुमार,संजय राजभर तथा काउंसलर गीता मौर्या द्वारा समाज को इस अभियान से जुड़ने और सामूहिक प्रयासों से बीमारियों को रोकने के लिए प्रेरित किया ।