जिले में कम बारिश से धान की फसल प्रभावित, किसान परेशान

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम : जुलाई माह में अबतक जरूरत के अनुसार बारिश नहीं होने के कारण जिले में धान की रोपनी का काम पिछड़ रहा है। जिले में अबतक मात्र 340 हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी हो पाया है। जबकि एक लाख 52 हजार 800 हेक्टर भूमि में धान की रोपनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं जिले के कई इलाकों में अभी तक धान की खेती की शुरुआत नहीं हो पाई है। किसानों का कहना है कि अगर समय पर बारिश नहीं हुई तो धान की रोपनी पिछड़ जाएगी, जिसका असर उपज पर पड़ेगा। खेती का काम पिछड़ता देखा किसानों की चिंता दिनों दिन बढ़ रहा है। अगर अगले कुछ दिनों में पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले वर्ष जुलाई माह के शुरुआत में 267 मिमी बारिश हुई थी। इससे खेती में फायदा हुआ था, परंतु इस वर्ष अब तक 100 मिमी भी बारिश नहीं हुई। सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिले में 50 चेक डैम का निर्माण प्रारंभ किया जा चूका है।