धान अधिप्राप्ति केंद्र का हुआ उद्घाटन.

दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़/ हिरणपुर लैम्प्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ गुरुवार को डीएसओ प्रमोद कुमार दास, जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ प्रसाद दास, सीओ मनोज कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। हिरणपुर लैम्प्स के अलावे डांगापाड़ा लैम्प्स को क्रय केंद्र बनाया गया है। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय किसान करणदेव सिंह से धान की खरीदारी की गई। वहीं उद्घाटन के पश्चात डीएसओ ने कहा कि अब नियमित रूप से लैम्प्स के जरिये किसानों के धान का क्रय किया जाएगा। पूरे जिले में धान अधिप्राप्ति केंद्र की संख्या 12 है। उन्होंने यह भी बताया कि अधिप्राप्ति केंद्र में धान बेचने वाले किसानों को प्रतिवेदन प्राप्त करने के उपरांत 24 घंटे के अंदर आधी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं आधी राशि का भुगतान धान मिल तक पहुंचने के बाद किया जाएगा। मौके पर एमओ रामकुमार साह, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मोहन कुम्हार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्या मालतो, लैम्प्स प्रबंधक लखन सिंह आदि मौजूद थे।