पैसो के विवाद मे पत्नी, सास, ससुर और साला ने मिलकर दामाद की चाकू डंडा मारकर हत्या…ग्रामीणों ने किया चक्काजाम



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी – मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम वेद परसदा निवासी श्याम लाल साहू की पुत्री राजेश्वरी बाई साहु की शादी 12 वर्ष पूर्व जयरामनगर खैरा निवासी संतोष साहु पिता कालीदीन साहु उम्र 36 वर्ष से हुई थी जिसके बाद मृतक संतोष साहु शादी के बाद से अपने गृह ग्राम की सभी सम्पति को बेचकर अपने ससुराल वेद परसदा मे ही रहने लगा था मृतक द्वारा अपने ससुर को करीब 8 लाख 43 हजार रुपये जमीन बिक्री के नाम पे बिक्रिनामा के रूप मे दिये थे। जिसको वापस मांगने पर ससुर और दामाद के बिच आये दिन विवाद होता था। आज दोपहर 12 बजे के आसपास फिर से दामाद और ससुरालियों के बिच फिर से झगड़ा होने लगा। इतने मे विवाद इतना बढ़ा की दामाद को पत्नी ससुर,सास एवं साले ने मिलकर लाठी डंडे और चाकू से सर एवं अन्य जगहों मे ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सडयंत्र के तहत मृतक की पत्नी राजेश्वरी ने डायल112 को फोन कर मृतक की जमीन मे गिरने की जानकारी दिया एवं डायल 112 को बुलाया गया जब डायल 112 मौक़े पर पहुचे तब मृतक संतोष के बेटे शिवम् साहु उम्र 11 वर्ष ने बताया की उसके पापा की उसकी मम्मी और नाना नानी एवं मम्मी ने मिलकर लाठी डंडा एवं चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी जब मस्तूरी पुलिस को हुई तब वहां घटनास्थल पहुंच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। उसके बाद तत्काल मस्तूरी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पहुंच पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजने की तैयारी कर रहे थे तभी जब मृतक के परिजनों को ज्ञात हुआ की संतोष साहू की हत्या हो गई है और शव को पीएम के लिए मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रखा गया है तब मृतक के परिजनों ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अपनी मांगो को लेकर मस्तूरी जांजगीर मेन रोड पर शव को बीच सड़क मे रख चक्काजाम कर दिया।