समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया
पलामू (झारखंड)आज दिन शनिवार को नौडीहा बाजार प्रखण्ड कार्याल में विधिक सेवा सह शक्तिकरण के तहत शिविर का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पलामू आयुक्त जावेद हुसैन एव संचालन अंचल अधिकारी रामनारायण खालको ने किया।सबसे पहले सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्य का शुरूआत किया। लोगों को संबोधित करते हुए पलामू आयुक्त जावेद हुसैन ने कहां की सरकार की ओर से बहुत सारी योजनाएं चलती है और जुडिशल की तरफ से भी योजनाओं का ग्रामीण अस्तर तक पहुचाने के लिए सशक्तिकरण कैंप लगाई जाती है न्यायालय की ओरसे इसकी समीक्षा भी की जाती है और ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी जितनी जानकारी बढ़ेगी उतनी अच्छी से इन सभी योजनाओं का पालन कर सकेंगे और लाभ ले सकेंगे। इसी वजह से बीच में कभी-कभी महीने में लीगल अवेयरनेस का कैंप लगाई जाती है इस अवसर पर सरकारी योजनाओं के जानकारी हेतु सभी योजनाओं का इंस्टॉल लगाया गया है और जिन लोगों को जिस तरह के योजनाओं का जरूरत है वह अपने आवेदन संबंधित स्लॉट में कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरा पलामू आयुक्त ने अबुवा आवास,वृद्धा पेंशन,का स्वीकृति पत्र दिया तथा बाल विकास की तरफ से दो दिव्यांग को ट्राई साइकिल,कंबल और जे एस एल पियस के अच्छे कार्यों पर छबीस लाख रुपये की चेक का वितरण किया। वही अंचल अधिकारी रामनारायण खालको ने बताया कि आज अबुवा आवास के दस,पीएम आवास के 20 वृद्धा पेंशन विवेकानंद पेंशन 6आदिम जनजाति पेंशन4 मनरेगा जॉब कार्ड 15 आपदा प्रबंधन3 लोगों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया गया और कार्यक्रम के दौरान बिरधा पेंशन मईया सम्मान योजना का आवेदन जमा लिया गया है।