आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल
पालीगंज/ बीते मंगलवार को अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के सिंगोड़ी बाजार में हुए मुखियापति पर गोलीबारी की घटना के विरोध में बुधवार को सिंगोड़ी बाजार की दुकानें बंद रही। वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर बाजार की सड़कों को जाम रखा। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के सिंगोड़ी पंचायत के मुखिया सुबैदा खातून के पति सह शिक्षक शहजाद आलम को सिंगोड़ी बाजार स्थित घर से कुछ ही दूरी पर अपराधियो ने गोली मारकर हाथ मे पिस्टल लहराते पैदल ही भाग निकला था। वही अपराधियो की गोली से घायल मुखियापति पटना स्थित पीएमसीएच में जिंदगी व मौत से लड़ रहा है। इधर 24 घण्टे बित जाने के बावजूद भी अपराधियो कस सुराग नही मिलने से ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच रोष है। वही घटना के विरोध में सिंगोड़ी बाजार की सभी दुकानें बुधवार को बंद रही। जबकि बाजार के चौक चौराहों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़को को जाम रखा। वही घटना के बाद पालीगंज बाजार में प्रखण्ड मुखिया संघ की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता पालीगंज प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष आनन्द कुमार यादव ने किया। वही बैठक के दौरान घटना से अवगत कराते हुए सम्बन्धित वरीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। जबकि मुखिया संघ के पटना जिलाध्यक्ष राजीव रंजन शर्मा ने बताया कि यदि इस घटना से सम्बंधित अविलम्ब उचित कार्यवाई तथा शीघ्र ही अपराधियो की गिरफ्तारी नही किया गया तो मजबूर होकर संघ की ओर से ठोस कदम उठाई जाएगी। वही उन्होंने सरकार से मुखिया लोगो की शुरक्षा तथा आत्म रक्षार्थ हथियार की लाइसेंस मुहैया कराने की मांग किया है।