पंचायत भवन के निर्माण कार्य में ग्रामीणों के  आपसी विवादों के शिकायत पर पलामू आयुक्त जावेद हुसैन ने किया जांच।*

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया
पलामू (झारखंड)नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के नवनिर्मित पंचायत भवन के निर्माण कार्य में ग्राम लक्ष्मीपुर और गुलाबझरी ग्रामीणों के आपसी विवाद के शिकायत पर पलामू आयुक्त जावेद हुसैन एवं सहायक अभियंता ने जांच किया। वहीं ग्राम लक्क्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने कहा कि लक्ष्मीपुर पंचायत के पंचायत भवन वर्ष 2017-18 में बना है इस पंचायत भवन के मुख्य दरवाजे के ऊपर दो माह पूर्व राजीव गांधी सेवा केंद्र लिखकर। ग्राम गुलाबचारी नावाडीह में एक नव निर्मित पंचायत भवन का निर्माण कर रहे हैं लक्ष्मीपुर में बने पंचायत भवन निर्माण पूर्ण हुईं थी उस वक्त इस पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह थे पंचायत भवन के निर्माण होने से लेकर अभी तक इस पंचायत भवन में कोई मुखिया अपना कार्यालय नहीं खोले है अभी वर्तमान मुखिया हेमंती देवी  हैं जो ग्राम गुलाबचारी के रहने वाली हैं जो ग्राम नावाडीह में पुराने पंचायत भवन में पंचायत का कार्य करते हैं पुराने और  हो रहे निर्माण नवनिर्मित पंचयात भावन से ग्राम लक्षमीपुर,मेदनीपुर,पोखराहा,चुचरु, महुवारी,मांडर,माडर के ग्रामीणों को लगभग सात से आठ किलोमीटर की दूरी है लक्षमीपुर बने पंचयात भवन बीचो बीच में है।वही ग्राम गुलाबझरी और नवाडीह  के ग्रामीणों को कहना है कि सन उनीस सौ असी,पचासी से ग्राम नावाडीह में पंचायत भवन अवस्थित है और हो रहे नव निर्माण पंचायत भवन नावाडीह ग्राम में ही पड़ता है वर्ष 2011 से पूर्व पंचायत का नाम गुलाबझरी था जिसके बाद जनसंख्या के आधार पर ग्राम लक्ष्मीपुर के नाम से पंचायत का नाम हो गया और ग्राम लक्ष्मीपुर के नाम से ही पंचायत का नाम हो गया और ग्राम लक्ष्मीपुर में बने राजीव गांधी सेवा केंद्र को ही लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने पंचायत भवन कहते हैं जांच के दौरान पलामू आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि लक्ष्मीपुर में बने पंचायत भवन का ही रूप लगता है लेकिन यह जांच की विषय है और कहां की ग्राम नावाडीह में बन रहे पंचायत भवन गुणवत्तापूर्ण है लेकिन निर्माण के राशि पर तत्काल अभी जाँच तक निर्माण के राशि पर रोक लगा दी जाएगी।