समाज जागरण दीपक कुमार
छत्तरपुर अनुमंडल अंतर्गत पंचायत कचनपुर के पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश कुमार पासवान ने जरूरत मंद बृद्ध असहाय व्यक्ति को कंबल का वितरण किया। जिसकी जानकारी पंचायत ओमप्रकाश पासवान ने दी ने दी और उन्होंने कहा की पंचायत मे मुखिया पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य को कुल 88कम्बल प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बृद्ध दिव्यांग भूमिहीन बंधुआ मजदूर से मुक्त व्यक्ति को देने के लिय दिया गया है जिसमे वितरण के लिय सभी वार्ड सदस्य को दे दिया गया है और वितरण भी किया गय है, और मेरे द्वारा भी आज9कम्बल का बितरण किया गया मौके पर उपस्थित मनीष रफ़्तार, अविनाश यादव, गोरा यादव, विनोद पासवान, डॉ सुनील यादव, दीपक डीजे रहे.