समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के खिरिमोड थाने के मेरा गांव से गुरुवार को लापता हुए ब्यक्ति का शव शनिवार को गांव के समीप नहर से बरामद हुई है। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के खिरिमोड थाना अंतर्गत मेरा गांव से बीते 2 दिसम्बर को बारात जा रही थी। जिस दौरान मेरा गांव निवासी गिरजानन्दन शर्मा के पुत्र सुनील शर्मा घर से कपड़ा पहनकर निकला था। जब वह देर शाम तक घर नही लौटा तो परिजनों को लगा कि वह बारात में शामिल होने चला गया। लेकिन दूसरे दिन बारात लौटने के बाद भी सुनील शर्मा घर नही लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। वही परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन सुनील शर्मा का कोई पता नही चल पाया। जिसके बाद सुनील शर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार खिरिमोड थाने पहुंच कर पिता को गुम होने की लिखित आवेदन सौंपा था। जिसके बाद परिजनों तथा पुलिस द्वारा सुनील शर्मा की खोज जारी थी।
इसी दौरान शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर गांव पास ही नहर में तैरते हुए सुनील शर्मा की शव पर पड़ी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। वही मौके पर पहुंचे परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया। जबकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खिरिमोड पुलिस शव को कब्जे ने ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।