दुर्गापूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

दैनिक समाज जागरण अमित कुमार काराकाट रोहतास

दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शाति समिति की बैठक की गई। जिसमे कई निर्णय लिये व निर्देश दिए गये। सदस्यों के बीच बिजली, स्वास्थ्य,पानी,साफ-सफाई,यातायात नियंत्रण,सीसीटीवी कैमरा,अग्नि सुरक्षा सहित महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा देने के बारे में चर्चा की गई। प्रशासन और सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन अपनाने पर जोर दिया गया। अध्यक्षता नासरीगंज पुलिस इंस्पेक्टर कुणाल कृष्णा ने की और संचालन प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नारायण पासवान भी मौजूद रहे। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि,दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव, डीजे संचालक सहित दर्जनों शांति समिति के सदस्य व गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा शांति पूर्वक व भक्ति भाव के साथ पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा समिति को इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा स्थल पर पंडाल व भीड़भाड़ वाले स्थान पर श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समिति को इसी गाइड लाइन के अनुसार दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करना है। बैठक में दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने, निर्देश के अनुपालन के साथ ही पूजा का आयोजन करने, बीते वर्ष की तरह ही दुर्गा पूजा पर्व परंपरागत व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों की ओर से प्रशासन को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। प्रभारी थानाध्यक्ष की ओर से पूजा समिति के अध्यक्षों से लाइसेंस लेने, अग्नि सुरक्षा सहित सभी सुरक्षा के सभी मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रत्येक पूजा पंडाल में वोलेंटियर रखने के लिए थाना में सूची उपलब्ध कराने और नियमों व शर्तों का पालन करने को निर्देशित किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा की पूजा के दौरान पूजा पंडाल व चिह्नित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। अफवाह फैलाने वाले, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अनुरोध किया। मौके पर एसआई निशांत कुमार, भरत शाहनी, घनश्याम कुमार, मुखिया धर्मेंद्र साह, मुखिया सुनील सिंह, जेडीयू जिला महासचिव जयशंकर पटेल, अवधेश राम, कमिटी अध्यक्ष दिलीप कुमार, श्रीकान्त गिरी, राजू कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार, राम बाबू सिंह, कुंदन पासवान सहित कई अन्य लोगों थे ।

Leave a Reply