दैनिक समाज जागरण/रोहित कुमार/संवाददाता/
चकाई:चकाई जमुई मुख्यमार्ग स्थित महेशापत्थर मोड़ के समीप चकाई पुलिस की वाहन जिप्सी और पिकअप की टक्कर में 2 जवान की मौत हो गई जबकि 5 जवान घायल हो गया. मृतक की पहचान चकाई थाना में तैनात होमगार्ड जवान कालेश्वर यादव जिला पुलिस बल के सिपाही अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है । घटना बीते रात 12 बजे की बताई जाती है. बताया जाता है कि चकाई थाना की पुलिस वाहन रात्रि गस्ती पर थी इसी दौरान महेशा पत्थर मोड़ के समीप डीजे लदा पिकअप वाहन से टक्कर हो गई जिसमें एक जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई जवान घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए चकाई रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां एक और होमगार्ड जवानों ने दम तोड़ दिया. वहीं दो जवानों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है इसके अलावा अन्य घायल जवानों का इलाज देवघर व जमुई में कराया जा रहा है.इस हादसे में चकाई थाना के सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह, होमगार्ड जवान कुंदन गुप्ता,कालेश्वर यादव, वकील महतो, विनय यादव, काशी मंडल सहित चकाई थाना के सात पुलिस वाले और पिकअप वाहन का चालक सहित पिकअप सवार अन्य पांच लोग सहित कुल 13 लोग घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक वाहन में ही फंस गया। काफी मशक्कत के बाद पिकअप वाहन के चालक को वाहन से निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही चंकाई थाना और चंद्रमंडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया।इस मौके पर चकाई थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक देव,चंद्रमंडी थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह, मंटू कुमार,गणेश कुमार, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस वाले चकाई अस्पताल में मौजूद रहे।
