पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडर को स्वीकृत किया गया लोन।



दैनिक समाज जागरण,सुनील कुमार मिश्र,मगध प्रमंडल

नगर पंचायत रफीगंज के सभागार में शुक्रवार को वेंडर को आर्थिक सहायता के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत पूर्व में दिए गए लोन को सही ढंग से उपयोग करने एवं बैंक को ससमय किस्त चुकाने को लेकर
पंजाब नेशनल बैंक से रौशन गुप्ता,भारतीय स्टेट बैंक से मुकुल कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से अमोल कुमार एवं इंडियन बैंक सहित कुल 4 वेंडरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर का आयोजन अग्रणी जिला कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक उपेंद्र चतुर्वेदी ने शिविर में उपस्थित वेंडरों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत आप लोग आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते हैं। और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि नगर पंचायत रफीगंज में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 260 आवेदन प्राप्त है। जिसमें सैंक्शन की प्रक्रिया चल रही है। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया, पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक दिलीप कुमार ,बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक राजेश कुमार ,भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक रंजीत कुमार, इंडियन बैंक के प्रबंधक आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।