लग्जरी कारों से शराब की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, लाख की शराब बरामद

आगरा। लग्जरी कारों से शराब की तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पंजाब मार्का 414 लीटर शराब बरामद की गई है। इसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये है। दोनों कारों में शराब को पूरा पैक करके दिया जाता था। हर चक्कर के मिलते थे 3 हजार रुपये गिरफ्तार किए गए रजत, मनीष, दीपक और सुनील ने बताया कि दोनों कारें प्रदीप नाम के व्यक्ति की हैं। प्रदीप ही कारों में शराब को पैक करके देता था। शराब को आगरा या बिहार छोड़ना होता था। व्हाट्स एप पर प्रदीप बताता था कि गाड़ी को कहां लेकर जाना है। हर चक्कर के 3 हजार रुपए मिलते थे। 9 जुलाई को प्रदीप ने उन्हें कारें दी थीं। व्हाट्स एप पर लोकेशन मिलती रहेगी। आईएसबीटी पर वे लोकेशन के इंतजार में खड़े थे। चार अभियुक्त हरियाणा के रहने वाले हैं। प्रदीप भी हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से जो कारें बरामद की हैं, उनमें बोतलें बहुत ही सावधानी पूर्वक बोतलें पैक की गई हैं। सीट, बोनट से लेकर दरवाजों तक में बोतलें छिपाई गई हैं। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आईएसबीटी पर दो कारों से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दोनों कारों से 510 बोतल 750 एमएल की, 84 हाफ बोतलें मिली हैं। जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है। अभियुक्तों के पास से मोबाइल, नकद भी बरामद किया गया है। आबकारी अधियनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्यबाही करने वाली टीम थाना हरिपर्वत इंस्पेक्टर आलोक कुमार, सर्विलांस प्रभारी जैकब फर्नांडीज, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक, एसआई योगेश कुमार, नेहरू नगर चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार शामिल रहे। टीम को डीसीपी सिटी द्वारा रुपए 15000 नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट