पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 14 दिसंबर 2024 नबीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मारकर थाना क्षेत्र के बनहारा गांव से फरार चल रहे एक एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के बनहारा गांव निवासी बलराम यादव पिता बिंदेश्वर यादव गिरफ्तारी के भय से लंबे समय से फरार चल रहा था।कोर्ट द्वारा उसपर वारंट निर्गत था ।गुप्त सूचना पर एस आई राजू कुमार एवं सशस्त्र बल द्वारा छापा मारकर अभियुक्त को उसके घर से दबोच कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।