प्रभु यीसु का अवतरण मानवता की रक्षा के लिए हुआ था – फादर पी विक्टर



बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

सेंट जॉन्स स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया गया

प्रभु यीसु के जन्म दिवस के अवसर पर सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय को फूल-पत्तियों एवं इलेक्ट्रिक झालरों से सजाया गया।रात्रि में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विश्वशांति एवं मानवता के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की।विश्व के लोग प्रेम पूर्वक आपस में मिल-जुलकर रहें और विनाशक युद्ध एवं तनाव से संसार बचा रहे।इस अवसर पर फादर ने कहा कि प्रभु का अवतरण मानवता के कल्याण के लिए हुआ था।दीन दुखियों की सेवा किए बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा है।
इस अवसर पर फादर को क्रिसमस की बधाई देने के लिए जनपद एवं गैरजनपद से गणमान्य व्यक्तियों का तांता रहा।प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह ‘क्षेम’, कोषाध्यक्ष पंडित रामदयाल द्विवेदी, पत्रकार वीरेंद्र सिंह , उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉक्टर भारतेन्दु मिश्र,पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर आलोक दास, मगहर कबीर मन्थ के महंत,पूर्व डीजीसी रामाश्रय यादव , बिपिन मिश्र,अमित पाठक ,जिला बाल कल्याण अधिकारी चंदन राय, पत्रकार देवी सिंह आदि रहे।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी, छात्र एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।