दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),03मई 2023:-
आज दिनांक 03/05/2023 बुधवार को मुसाबनी प्रखंड के नीमडीह-डूंगरीडीह प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त दो कमरा का शिलान्यास, घाटशिला विधानसभा के विधायक श्री रामदास सोरेन जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस शिलान्यास कार्यक्रम में शिलापट्ट का माल्यार्पण करके नारियल फोड़ कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया। विधायक रामदास सोरेन जी ने कहा, यह योजना BMFT फंड के माध्यम से अतिरिक्त दो कमरा निर्माण का कार्य लगभग 16 लाख में पूरा करना है, इसके अलावा जिला में कहीं भी अगर किसी तरह का भवन क्षतिग्रस्त है, या उनमें कमरे की आवश्यकता है, जैसे आंगनवाड़ी,उप स्वास्थ्य केंद्र,उसे भी पूरा किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, लक्ष्मी मुर्मू ,संवेदक चमन सिंह, पंचायत समिति सदस्य, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य श्री कान्हु सामंत, 20 सूत्री अध्यक्ष प्रधान सोरेन, काली पदो गोराई, सोमाय सोरेन, कान्हु टूडू, संजीवन पातर, रवि सिंह, राकेश मुर्मू, तोता महाली आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

