छात्रों को क्रिकेट बैट से दमादम पीट रहे प्रिंसिपल, किसी की शिकायत नहीं

मध्य प्रदेश के उज्जैन से हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, ये वीडियो 8 महीने पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब अपलोड हुआ है. इस वीडियो में एक स्कूल के प्रिंसिपल दो छात्रों को क्रिकेट बैट से दमादम पीट रहे हैं. उन्होंने बच्चों को क्लास में क्रिकेट खेलने की सजा दी. इस मामले की किसी ने किसी से भी कोई शिकायत नहीं की है. इस सजा के पीछे प्रिंसिपल का तर्क है कि यहां के बच्चे शरारती हैं. कई बार बच्चों की शरारतों को लेकर पुलिस तक स्कूल आ चुकी है. उनका कहना है कि वे बच्चों को बैट से पीट नहीं रहे थे, केवल डरा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, यह वाकया उज्जैन जिले के खेड़ा खजुरिया गांव के स्कूल का है. जिन छात्रों को पीटा जा रहा है वे 10वीं क्लास के हैं. दोनों बच्चे स्कूल में क्रिकेट खेलने का बैट लेकर आए थे. इस मामले को लेकर प्राचार्य उदयसिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि बच्चे क्लास में शरारत कर रहे थे. वे क्लास में ही क्रिकेट खेलने लगे. इस वजह से अन्य छात्रों की पढ़ाई में परेशानी आने लगी. बच्चों ने शिकायत की कि दो छात्रों के क्लास में क्रिकेट खेलने से वे अपना काम नहीं कर पा रहे. इसलिए शरारती बच्चों को समझाना जरूरी था

किसी ने किसी से नहीं की शिकायत
प्रिंसिपल चौहान ने कहा कि इस स्कूल के बच्चे बहुत शरारती हैं. वे इतने शरारती हैं कि कई बार पुलिस तक बुलाने की नौबत आ चुकी है. उन्होंने कहा कि वे बच्चों को इतनी जोर से नहीं पीट रहे थे, केवल डरा रहे थे. बता दें, इस मामले में बच्चों के माता-पिता ने कहीं भी कोई शिकायत नहीं की. बताया जाता है कि ये वीडियो 8 महीने पुराना है. अब जाकर किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. ये वीडियो सहायक जिला शिक्षा अधिकारी (ADPC) तक पहुंच गया है. उनका कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. किस कारण यह मारपीट की घटना हुई है उसकी जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगा.