सभी फैकल्टीज़ एवं छात्र छात्राओं को प्राचार्य का निर्देश ,लाइफ इनिशिएटिव प्रोग्राम में लें भाग: डा. माधवेन्द्र झा

यू जी सी ने गाइडलाइन जारी कर
उच्च शिक्षण संस्थानों से किया है अपील

बढ़ते क्रम में डा. झा ने राष्ट्र हित में इसे मिशन मोड में लेने की आवश्यकता बताई है। आई टी सेल को निर्देश दिया गया है कि विषयाधीन एक कार्यशाला दिनांक 27 जुलाई को स्मार्ट क्लास में रखें ताकि माननीय कुलपति एवम प्रधान मंत्री के संदेश का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके।

आलमनगर /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

यू भी के कॉलेज कड़ामा आलमनगर मधेपुरा के यशस्वी प्रधानाचार्य डा माधवेंद्र झा ने महाविद्यालय के फैकल्टीज़ एवम छात्र छात्राओं को कुलपति भू ना मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा से प्राप्त पत्र के आलोक आह्वान किया है कि माननीय प्रधानमंत्री के मिशन के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास करें तथा व्यापक जागरूकता अभियान उच्च शिक्षण संस्थानों में चलाया जाय। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र संख्या डी ओ नो 112023 दिनांक 23 जुलाई 2024 द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों से अपील की गई है कि जलवायु परिवर्तन के फलस्वरुप ग्लोबल वार्मिग हो रहा है जिसका दुष्प्रभाव सभी मानव पर हो रहा है। इसके जागरूकता हेतु विचार प्रेषण की भी योजना है। अच्छे दर्शन हेतु पुरस्कार भी मिलेंगे। बढ़ते क्रम में डा. झा ने राष्ट्र हित में इसे मिशन मोड में लेने की आवश्यकता बताई है। आई टी सेल को निर्देश दिया गया है कि विषयाधीन एक कार्यशाला दिनांक 27जुलाई को स्मार्ट क्लास में रखें ताकि माननीय कुलपति एवम प्रधान मंत्री के संदेश का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके एवम इस जागरूकता अभियान से विश्व में जनकल्याण हो सके।