बिहार

“रिसर्च स्किल डेवलपमेंट” कार्यशाला को लेकर प्रो. डॉ एम आई रहमान ने किया बैठक , बताया मिली विश्वविद्यालय से प्रशासनिक अनुमति

बी एन एम यू के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में छह दिवसीय कार्यशाला 20 से 25 मई तक

कार्यशाला के लिए ऑर्गनाइजिंग कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें विभाग के शोधार्थियों एवम् छात्रों को सम्मिलित किया गया है।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यही होगा कि शोधार्थियों को शोध के सभी आयाम की जानकारी दी जाए और उन्हें प्रशिक्षित किया जाए

मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में छह दिवसीय कार्यशाला के आयोजन को लेकर विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ एम आई रहमान की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित हुए। डॉ एम आई रहमान ने सदस्यों को बताया कि छह दिवसीय कार्यशाला के आयोजन करने की प्रशासनिक अनुमति विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त हो गई है। यह कार्यशाला “रिसर्च स्किल डेवलपमेंट” शीर्षक से आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्राओं को आधुनिक शोध प्रणालियों से अवगत कराना और उन्हें सक्षम बनाना है। प्रो रहमान ने माननीय कुलपति प्रो. डॉ. विमलेंदु शेखर झा महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदस्यों को बताया कि यह मनोविज्ञान विभाग के लिए हर्ष की बात है कि विभाग को छह दिवसीय कार्यशाला के आयोजन कराने का सुअवसर प्रदान किया गया है। उन्हों ने बताया कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अन्तर्गत शोधार्थियों में शोध कौशल का विकास करना हम शिक्षकों की जिम्मेवारी है। हमारे छात्र शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ें और समाज उपयोगी शोध के क्षेत्र में कार्य करें यही हम सभों की मंशा है। प्रायः यह देखने में आता है कि शोधार्थियों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण उन्हें अत्यधिक कठिनाइयों से जूझना पड़ जाता है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यही होगा कि शोधार्थियों को शोध के सभी आयाम की जानकारी दी जाए और उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला द्वारा वैज्ञानिक समस्या की रचना, शोध हेतु सिनॉप्सिस लेखन, शोध पत्र लेखन, व्यवस्थित रूप से शोध साहित्य का अवलोकन, पीएच. डी थीसिस लेखन, शोध पत्र प्रकाशन हेतु शोध जर्नल्स का चयन, एसपीएसएस सॉफ्टवेयर द्वारा डाटा विश्लेषण, प्लेजियारिम एवम् प्लेजियाराइज्म की जांच, शोध कार्य को पॉवरपॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत करना, यूजीसी द्वारा निर्गत पी एच डी रेगुलेशंस, बिहार के विश्वविद्यालयों में लागू रेगुलेशंस एवम् प्लागियाराइज्म से संबंधित यूजीसी का रेगुलेशंस आदि पर शोधार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रो रहमान ने यह भी बताया कि आयोजित होने वाली कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ बिहार की विभिन्न यूनिवर्सिटियों जैसे एल एन एम यू दरभंगा, बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, टी एम भागलपुर विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एवम् बिहार राज्य के बाहर के विश्वविद्यालयों से भी विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में एकेडमिक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रो अशोक कुमार संकायाध्यक्ष सामाजिक संकाय, प्रो राजीव मल्लिक संकायाध्यक्ष मानविकी संकाय, प्रो अशोक कुमार संकायाध्क्ष वाणिज्य संकाय एवम् प्रो अरुण कुमार संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय के साथ ही साथ प्रो नवीन कुमार अध्यक्ष छात्र कल्याण और प्रो नरेश कुमार अध्यक्ष आई के यू ए सी बीएनएमयू को माननीय सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। कार्यशाला के लिए ऑर्गनाइजिंग कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें विभाग के शोधार्थियों एवम् छात्रों को सम्मिलित किया गया है। कार्यशाला के संरक्षक प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा माननीय कुलपति बीएनएमयू होंगे। डॉ एम आई रहमान को कार्यशाला का निदेशक, डा आनंद कुमार सिंह संयोजक सचिव एवम् डा सिकंदर कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यशाला का आयोजन 20 मई से 25 मई तक होगा। पंजीयन हेतु डा. सिकंदर कुमार स्नातकोत्तर मनोविज्ञान बीएनएमयू से संपर्क किया जा सकता है।

samaj

Recent Posts

दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम हैं: White House

किर्बी ने कहा, ‘‘यह बहुत जीवंत, बहुत सक्रिय भागीदारी है और हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

2 hours ago

बड़ेम से अंग्रेजी शराब बरामद बाइक जप्त तस्कर गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 नबीनगर प्रखंड…

19 hours ago

बीडीओ ने सभी बीएलओ के साथ किया विशेष बैठक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 17 मई 2024 गुरुवार को…

19 hours ago

ट्रेन से कटकर हुई मौत शव घर आते ही मचा कोहराम

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 नवीनगर प्रखंड…

19 hours ago

शिक्षक में डूबोगे तो तर जाओगे – फादर पी विक्टर

बिकास रायब्यूरो चीफ गाजीपुरदैनिक समाज जागरण काशी रत्न फादर पी विक्टर के स्थानांतरण पर विदाई…

20 hours ago

मां सीता ऋषि पुत्री है-फलाहारी बाबा

बिकास रायब्यूरो चीफ गाजीपुरदैनिक समाज जागरण भागवत मृत्यु से निर्भय बनाती है गाजीपुर जनपद के…

20 hours ago