लोकबंधु राज नारायण की 107वीं जयंती पर कार्यक्रम आज

राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज भैरवतालाब भैरवनाथ वाराणसी में लोक बंधु राजनारायण जी के 107वीं जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आज दिन में 11:00 से 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह एवं हंसराज विश्वकर्मा संयुक्त रूप से होंगे उक्त कार्यक्रम की जानकारी राज नारायण जी के पौत्र व प्रबंधक राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज भैरवनाथ भैरों तालाब वाराणसी सुशील कुमार सिंह तोयज व पूर्व महामंत्री दी तहसीलबार एसोसिएशन राजातालाब वाराणसी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दिया।