अपनी मांगो के समर्थन में जन वितरण प्रणाली विक्रेता गए हड़ताल पर

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए।फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक नबीनगर ब्लॉक में बुलाई गई जिसके अध्यक्षता राजेश्वर कुमार ने किया और संचालन अध्यक्ष संजय सिंह ने किया।बैठक मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ का 8 सूत्री मांग पूरा नहीं होता है, तब तक प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपना वितरण केंद्र बंद रखेंगे,और अपना पॉस मशीन भी बंद रखेंगे। जन वितरण विक्रेता संघ ने हड़ताल पर जाने संबंधी लिखित ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार और गोदाम मैनेजर को भी दिया है। मौके पर रवि दुबे, शारदा सिंह, धीरू सिंह, मुन्ना सिंह, मनीष सिंह, बालमुकुंद सिंह, धन्यजय पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे

Leave a Reply