सभी पर्वों में पूजा समिति शांति सद्भाव भाईचारा एवं सभी वर्गों को सम्मान का मिसाल कायम किया है, पूजा समिति अध्यक्ष श्री पप्पू यादव
समाज जागरण
कार्यालय प्रभारी आनंद कुमार
भागलपुर( बिहार) आज कोई भी त्यौहार हो सभी जगह अपनी उपस्थिति शांति भाईचारे सद्भावना के साथ सफलतापूर्वाक पूजा शांति समिति के सदस्यों द्वारा जोकि एक मिसाल कायम किये है। जी हां चाहे दुर्गा पूजा हो या काली पूजा हो दीपावली हो छत सरस्वती पूजा विषहरी पूजा , होली गणेश पूजा तो विश्वकर्मा पूजा हो,मुहर्रम, ईद ,बकरीद सभी पर्वों में पूजा शांति समिति के सभी सदस्य त्योहारों को सफल बनाने के लिए शांति व्यवस्था स्थापित कर जोकि भाईचारे तथा शांति व्यवस्था बहाल करने का काम किया जाता है। खुद जिला शांति समिति अध्यक्ष व विकास पुरूष श्री पप्पू यादव जो की 31 वर्षों से शांति व्यवस्था के साथ-साथ त्योहार को सफल बनाते हैं। आगे कहते है अभी तक कही किसी प्रकार का शांति भंग नहीं होने दिया गया है ।ऐसे में शांति व्यवस्था पहल करने के लिए प्रशासन को भी तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।वही शांति व्यवस्था पहल करने के लिए पूजा शांति समिति के टीम द्वारा शांति व्यवस्था कैसे बहाल हो इसके लिए चौकस रहते हैं ।
मौके पर महामंत्री देवाशीष बनर्जी कहते है किसी भी त्यौहार पर पूजा शांति समिति का अहम रोल होता है । पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्य भावेश यादव कहते हैं पूजा समिति द्वारा सभी प्रकार का व्यवस्था किया जाता है। ऐसे पूजा समिति टीम द्वारा अहम रोल रहता है। जिला पूजा समिति के अध्यक्ष श्री पप्पू यादव कहते हैं कि आरके मिश्रा से लेकर भागलपुर के वर्तमान एसपी साहेब आनंद कुमार से मधुर संबंध तो है ही ऐसे कई आईएएस आईपीएस से मधुर संबंध स्थापित है । जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सिटी एसपी अमित कुमार एसडीओ साहेब धनंजय कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी तथा तमाम थाना अध्यक्ष काफरपुर सहयोग शांति समिति को मिलता है।जो कि धन्यवाद के पत्र है।
जब से अध्यक्ष पद को संभाले हैं किसी भी प्रकार का कोई परेशानी त्यौहार में उत्पन्न नहीं हुआ है ।मौके पर अमरकांत मंडल, अशोक राय, मास्टर विक्रम यादव ,राजू मालाकार ,शिव शंकर सिंह प्रवीण यादव अमर कुमार लखन कुमार उपेंद्र शाह आशीष कुमार रंजीत यादव अशोक शाह संजय अग्रवाल मेजर आर लाल शंकर कुमार मानव कुमार लकी राज जितेंद्र यादव पप्पू मंडल संतोष मिश्रा राजीव कुमार मनोज यादव, जियाउर रहमान, मोहम्मद मुन्ना खान निजात अंसारी सिकंदर कुमार मोहम्मद बबलू अयाज जॉनी स्माइल मोहम्मद नसीम अन्य पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहते है । देखा जाए तो 31 वर्षों से यानी जब से अध्यक्ष पद पर श्री पप्पू यादव संभाले हैं तब से भागलपुर नाथनगर में किसी भी त्यौहार पर शांति भंग नहीं हुआ है।
- जन अभियान परिषद मानपुर द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया गया बोरी बंधानविजय तिवारीउमरिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के आव्हान पर उमरिया जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान में स्वयं सेवी संस्थाएं, गणमान्य नागरिक, जन अभियान परिषद, शासकीय सेवक बढ चढकर भाग लेते हुए जल को संरक्षित रखनें का संकल्प ले रहे है ।जल गंगा संवर्धन अभियान…
- इज्जत और एहतराम के साथ हज़ारों नमाज़ियों ने अदा की ईद की नमाज़कलेक्टर,एसपी ने जिले वासियों को दी बधाईविजय तिवारीउमरियाइज्जत और एहतराम के साथ मुख्यालय स्थित ईदगाह में सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे ईदुल अदहा की नमाज़ अदा की गई।इस मौके पर मुख्यालय से सटे दर्जनों गांव के मुस्लिम भाई भी शरीक हुए और हजारों की तादात में मौलाना साकिर हलीमी साहब की इमामत में ईद…
- धनगवा में आदिवासी महिला की निर्मम हत्या,पति फरार।कटनी: बड़वारा थाना क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरी और हत्या जैसी गंभीर घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इसी कड़ी में, धनगवा गांव में एक आदिवासी महिला, झरना बाई (उम्र 48 वर्ष), की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। रविवार को स्थानीय…
- हिण्डालको रेनुसागर में सुरक्षा प्रर्दशनी का आयोजन।शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण अनपरा। हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन में सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह समारोह के तहत स्थानीय प्रेक्षागृह लाॅन स्थित सुरक्षा प्रर्दशनी का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया। मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर…
- महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत महिलाओं/बलिकाओं को किया जा रहा जागरूक।दैनिक समाज जागरण। शिव प्रताप सिंह सोनभद्र। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति (फेज-05) अभियान के तहत अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं…