वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
जिले में दीपावली–छठ पर्व के अवसर पर बाहर से आने वाले बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए बुधवार से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिले में 30 अक्टूबर से आगामी 08 नवम्बर तक बच्चों को पोलियो से बचाव हेतु पोलियोरोधी दवा पिलायी जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले में बाहरी राज्यों व पड़ोसी देश नेपाल से दीपावली व छठ पर्व में आने वाले बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, छठ घाटों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाए। इस सम्बन्ध में जिले के डीआईओ डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी 07 प्रखंडों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, छठ घाट, ट्रांजिट स्थलों पर आगामी 08 नवंबर तक पोलियो के विशेष दल द्वारा बाहर के आने वाले 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दौरान बिहार में राज्य के बाहर से परिवारों का आगमन होता है। जिससे जिले में पोलियो वायरस के आने की संभावना रहती है। अतः बिहार को पोलियो मुक्त बनाए रखने हेतु दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
छठ घाटों पर होगा दवा पिलाने का इंतजाम –
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि अभियान के क्रम में वैसे चिह्नित स्थान जहां से बच्चे जिला, प्रखंड व संबंधित गांव में प्रवेश करेंगे उन स्थानों पर बच्चों को दवा पिलाने के लिये ट्रांजिट टीम प्रतिनियुक्त की गयी है। जो 10 से 20 नवम्बर तक उक्त स्थानों पर प्रतिनियुक्त होंगे। वहीं 07 एवं 08 नवम्बर को जिले के सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर बच्चों का दवा पिलाने का सुलभ इंतजाम उपलब्ध होगा।
रेलवे व बस स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर टीम प्रतिनियुक्त-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर किशनगंज शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड के प्रवेश एवं निकास द्वार , किशनगंज रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर कुल 08 एवं ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में 01 दल ,बहादुरगंज सभी मुख्य चौक पर कुल 11 , दिघल्बेंक के मुख्य चौक पर 09 दल , किशनगंज ग्रामीण के मुख्य चौक पर 07 दल ,ठाकुरगंज में 11 दल , तेधागाछ में 08 दल , पोठिया में 11 दल , कोचाधामन में 10 दल , मुख्य चौक सहित छठ पर्व में सभी घाटों पर कुल 98 दल के द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये ट्रॉजिट टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अभियान के क्रम में एक भी बच्चा नहीं छूटे इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा ।
- प्रत्येक बच्चे को चिह्नित कर पिलाई जाएगी दो बूँद की खुराक :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया, जिले के रेलवे स्टेशनों से सबसे अधिक लोगों की आवाजाही होती है। क्योंकि, उक्त स्टेशनों से ही कई जगह जाने के लिए सबसे अधिक साधन हैं । जिसके कारण उक्त जगहों पर ट्रांजिट दल की तैनाती की गई है। ताकि एक भी बच्चा छूटे नहीं और शत-प्रतिशत बच्चों को दवाई का सेवन सुनिश्चित कर विशेष अभियान का सफलतापूर्वक समापन हो सके। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी बच्चों को चिह्नित कर दवाई पिलाई जाएगी । अभियान के दौरान एक भी बच्चा छूटे नहीं, इस बात का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रतिनियुक्त टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। - 08 नवम्बर तक चलेगा विशेष अभियान :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार विशेष पल्स पोलियो अभियान 08 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान चिह्नित और चयनित जगहों से होकर गुजरने वाले प्रत्येक बच्चे को ट्रांजिट दल द्वारा दवाई का सेवन कराया जाएगा। साथ ही पोलियो संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों को निश्चित रूप से दवाई पिलाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। दरअसल, इस संक्रमण से बचाव के लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय दो बूँद की खुराक ही है। बढ़ते मामलों को लेकर बरती जा रही है चौकसी:
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश में हाल में पोलियो संक्रमण का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में इसे लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। गौरतलब है कि बिहार पोलियो मुक्त राज्य घोषित हो चुका है। बावजूद इसके दुनिया में कहीं भी पोलियो का वायरस मिलने के बाद बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में इसके प्रसार का खतरा बरकरार है। दीपावली एवं लोक आस्था के महापर्व छठ में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों में बसे लोगों का बिहार आगमन होता है। लिहाजा जिला सहित राज्य के अन्य हिस्सों में इसे लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है। जिले के सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा कि बाहरी लोगों से आग्रह है कि स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करें एवं अपने बच्चे को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।