पंजाब : स्कूल में खाना खाने से 40 बच्चे बीमार मामले में ठेकेदार गिरफ्तार


शिक्षामंत्री हरजोत बैंस का बड़ा एक्शन
रघुनंदन पराशर दैनिक समाज जागरण
चंडीगढ,2 दिसंबर: पंजाब में संगरूर के सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में दूषित खाना खाने से करीब 40 बच्चे गंभीर रूप से बीमार मामले में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बडा एक्शन लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि खाना मुहैया कराने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।भोजन के नमूने ले लिए गए हैं।विद्यालय में ही मेडिकल टीम की नियुक्ति की गयी है।एस.एम.ओ. डॉ.कृपाल सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। बच्चों के अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी जताई।शुक्रवार देर रात सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में दूषित खाना खाने के कारण 18 बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जिनमें से 14 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई,जबकि 4 बच्चों की हालत गंभीर है। शनिवार सुबह स्कूल से 20 बच्चों को प्रवेश दिया गया। भर्ती बच्चों में मुंह से झाग,पेट दर्द और उल्टी की शिकायत मिली है। अस्पताल में भर्ती बच्चों ने बताया कि दिवाली के बाद से उन्हें घटिया खाना खिलाया जा रहा है।
इस संबंध में प्रबंधन कोशिकायत भी भेजी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।भर्ती बच्चों ने बताया कि शुक्रवार की रात खाने में कथित रूप से कीड़े दिखे,लेकिन मेस के ठेकेदार ने बच्चों की जान की परवाह किए बगैर कीड़े वाला खाना परोस दिया।भर्ती बच्चों के अभिभावकों ने यह भी कहा कि बच्चों द्वारा भोजन को लेकर मिल रही शिकायतों के आधार पर प्रबंधन को कई बार सूचित किया गया है लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आज उनके बच्चों की हालत ऐसी हो गई है।