राहुल गांधी राजनीति में अपरिपक्व, कोई नहीं लेता गंभीरता से, तेजस्वी देख रहे हैं दिन में सपने-ललन सिंह

दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री का जद यू कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*

*सरफ़राज़ आलम*

लखीसराय!दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे केंद्रीय पंचायती राज,मत्स्यपालन,डेयरीव पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे! उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन में राहुल गांधी को कोई भी  नेता नहीं पूछ रहें वह अकेले झुनझुना लेकर चल रहे हैं साथ हीं वह अभी भी राजनीति में परिपक्व नहीं हुए हैं! विपक्ष का कोई नेता राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता है!उन्होंने दावे के साथ कहा कि  देश के करीब डेढ़ सौ करोड़ जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है! नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सब का साथ,सबका विकास और सब का विश्वास के तहत कार्य हो रहे हैं! उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से बिखर और टूट चुका है! केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं,उन्हें मुंगेरीलाल का हसीन सपने देखने का आदत सा हो गया है! लखीसराय पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का जद यू के जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल,वरिष्ठ जद यू नेता मदन मंडल सहित सैकड़ो  कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया!

Leave a Reply