मध्यप्रदेश

राहुल गांधी की विजय न्याय यात्रा पहुंची शाजापुर, भाजपा नेता ने राहुल को आलू देकर कहा, “सोना बनाओ

समाज जागरण डेस्क नोएडा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को चौथा दिन था। शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे और श्रीराम के जयकारे लगाए तो राहुल गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे। एक भाजपा नेता ने राहुल को आलू देकर कहा, “सोना बनाओ।” राहुल बोले- “धन्यवाद, अगली बार सोना लेकर आऊंगा।”

कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा, “कांग्रेस इस बार एमपी में 13 लोकसभा सीट जीतेगी।” राहुल दोपहर दो बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा, “उनकी बगुला भक्ति से कुछ होने वाला नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने लोगों को धर्म, जाति और प्रदेश की राजनीति में बांट दिया है। कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित कर रही है कि सब लोग एक साथ आए। भाजपा की विचारधारा नफरत की विचारधारा है और हमारी विचारधारा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान की विचारधारा है।

गांधी ने आगे कहा कि इस यात्रा में हमने एक और शब्द जोड़ दिया है और वह शब्द है ”न्याय” क्योंकि हमारी यात्रा का मकसद हर वर्ग को ‘न्याय’ दिलाने का है। भारत जोड़ो यात्रा कई प्रदेशों में नहीं पहुंच पाई थी और लोगों ने निवेदन किया था कि उनके प्रदेशों से भी यात्रा निकलनी चाहिए इसलिए दूसरी बार यह यात्रा की जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि आज 22 लोग हैं जिनके पास देश का 50 प्रतिशत धन है। “मोदी जी ने 16 लाख करोड रुपए व्यापारियों के माफ कर दिए हैं, लेकिन किसानों का 1 रुपया भी माफ नहीं किया।” श्री गांधी ने कहा कि 50 प्रतिशत पिछड़े, 15 प्रतिशत दलित एवं 8 प्रतिशत आदिवासी, अल्पसंख्यक एवम सामान्य गरीब मिलाकर 90 प्रतिशत होते हैं उनकी भागीदारी नगण्य है। “किसी बड़ी कंपनी की लिस्ट निकालो जितनी बड़ी कंपनियों की लिस्ट में उनके मालिकों में एक नाम भी इस 90 प्रतिशत वर्ग के लोगों का नहीं है, उनके सीनियर मैनेजमेंट में भी एक नाम नहीं, मीडिया के मालिकों में भी इस 90 प्रतिशत वर्ग का एक भी नाम नहीं, ब्यूरोक्रेसी में देखें तो 90 लोग जो कि आईएएस अधिकारी हैं उसमें से केवल तीन ओबीसी, एक आदिवासी एवं तीन दलित हैं, जब बजट आता है 100 में से 6 रुपए का केवल ये लोग फैसला करते हैं।”

राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी 90 प्रतिशत लोग देते हैं, लेकिन जेब 20 अमीर उद्योगपतियों की भरती है, “इन समस्याओं से निजात पाने का तरीका है जाति आधारित जनगणना।” अग्नि वीर योजना की बजह से आज गरीब के पास सरकारी सेवा में जाने का रास्ता बंद है, पीएसयू कांग्रेस लायी, बीएसएनल, वीएसएनल, हिंदुस्तान पेपर यह सब कांग्रेस ने बनाया, मोदी जी ये उद्योगपतियों को दे रहे हैं। गांधी ने कहा की जिस तरह हाथ टूट जाए तो उसका एक्स-रे किया जाता है, उसी तरीके से जाति आधारित जनगणना समाज का एक्स-रे है, “हमने जब इस क्रांतिकारी राजनीतिक कदम की बात की तो मोदी जी ने कहा कि वे सिर्फ 4 जातियां जानते हैं, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि वे सिर्फ 20-22 उद्योगपतियों की मदद करना चाहते हैं आपकी नहीं।” गांधी ने कहा कि मीडिया में आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जाति आधारित जनगणना नहीं दिखाई जाती है, “अंबानी जी के यहां की शादी दिखाई जाती है, टीवी पर आप बॉलीवुड देख लो बिल गेट्स देख लो लेकिन बॉर्डर पर मरते हुए किसान नहीं दिखाई देते हैं। जाति आधारित जनगणना इस 90 प्रतिशत वर्ग के फायदे का मुद्दा है, हम कर्ज माफी की बात करते हैं। रोजगार की बात करते हैं हम आपके साथ न्याय की बात करते हैं।” इसी के साथ श्री गांधी ने उन्हें सुनने आए लोगों का दिल से धन्यवाद दिया।

samaj

Recent Posts

सूर्यदेव की भीaषण तपिश के बीच कानपुर में मालगाड़ी में लगी आग : दमकल ने पाया काबू

कोयला लादकर कानपुर से प्रयागराज जा रही थी मालगाड़ी सुनील बाजपेईकानपुर। लगातार जारी सूर्य देव…

16 hours ago

व्यापारी को गोली मारकर चार लाख अस्सी हजार रुपये लूटे

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर स्योहारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद…

16 hours ago

विकास का नया इतिहास रचने को रहूगां हमेशा तैयार-नीरजशेखर

भाजपा की लोक कल्याणकारी नीतियों से जन संपर्क अभियान के अंतर्गत रूबरू कराया मतदाताओ कोप्रदीप…

16 hours ago

बीस लाख से अधिक मूल्य के गांजे सहित दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बिकास रायब्यूरो चीफ गाजीपुरदैनिक समाज जागरण गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व जंगीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम…

16 hours ago

पीएचसी हरहुआ प्रांगण स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा में बंदरों का आतंक।

समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसीविधायक अजगरा टी0 राम द्वारा ग्रामीणों व प्रभारी चिकित्साधिकारी हरहुआ द्वारा…

2 days ago

सिजेरियन प्रसव के लिये सदर अस्पताल पर लोगों का भरोसा कायम

वर्ष 2023-24 में सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव के कुल 450 मामलों का हुआ सफल…

2 days ago