राजेंद्र ज्वेलर्स: धनतेरस दिवाली छठ के शुभ अवसर पर डायमंड ज्वेलरी सोने चांदी के आभूषणों पर भारी छूट

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
धनतेरस पर मंगलवार सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखाई दी।चमचमाते आभूषणों के लिए विशेष शोरूम राजेंद्र ज्वेलर्स,
विशेष ऑफर: डायमंड ज्वेलरी के एमआरपी पर 15% की छूट
सोने के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 20% की छूट* चांदी के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 15% की छूट में आभूषण ग्राहकों को दे रही हैं। राजेंद्र ज्वैलर्स स्थित सोनार पट्टी की दुकानों पर भी ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। लोग दुकानों पर सोने चांदी के आभूषणों एवं बर्तन खरीदते हुए नजर आए। अन्य दुकानों पर भी भीड़ रही। सुबह से देहात और शहरवासी बाजारों में दुकानों पर नजर आए। दीपावली व धनतेरस को लेकर मंगलवार को बाजार में खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही। अधिकतर बर्तन बाजार व ज्वेलर्स की दुकानों में रौनक रही। सड़क के किनारे लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, झाड़ू और मिट्टी के दीयों की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ रही।रंग-बिरंगी झालर, इलेक्ट्रानिक मूर्तियां रहे आकर्षण का केंद्र
रोशनी के पर्व के दृष्टिगत घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी झालरें हर किसी की पहली पसंद रही। मां लक्ष्मी व गणेश की इलेक्ट्रानिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रही।





Leave a Reply