रामचरितमानस नवाहप्रयाण महा यज्ञ को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा।

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया

पलामू (झारखंड)नौडीहा बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के करककट्टा पंचायत के ग्राम नावाडीह में श्री श्री राम चरित्र मानस नवाहप्रयाण महा यज्ञ को लेकर निकला भब्यव कलस यात्रा एव शोभा यात्रा।कलस यात्रा से पहले यज्ञ कमिटी के द्वारा सभी साधु संतों यज्ञ आचार्य कथा वाचको एव  गणमान्य अतिथीयों को अंग वस्त्र एव फूल माला देकर सम्मानित किया।इसके बाद सभी महिला-परुष श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल से अपने-अपने कलश लेकर गाजे बाजे के साथ  हार्वे नदी पहुंचे जहां यज्ञ आचार्य एव पुरोहितों के द्वारा बिधुवत पूजा अर्चना के बाद सभी ने अपने कलश में जल पभरकर यज्ञ अस्थल पर पात्र को अस्थापित किया करककट्टा पंचायत के मुखिया मंजु देवी एव पति रामबली पासवान ने मुख्य कलश लिया। यज्ञ के अध्यक्ष रामबली पासवान ने बताया कि यह यज्ञ चित्रकूट धाम से पधारे श्री श्री1008श्री बाबा अनुरागी जी माराज के पावन सानिध्य में  17 मई से 25 मई तक चलेगा।जहाँ प्रति दिन संध्या सात बजे से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक शिवम सुकला जी महाराज जी के द्वारा सुंदर कथा सुनाई जाएगी एव बृंदा वन से पधारे रास लीलाएव गोपियों के द्वारा नृत्य रास का सुन्दर दृश्य देखाया जायगा।इस मौके पर जिला परिसद सदस्य सुदामा पासवान,शाहपुर पंचायत के पूर्व मुख्य बिजय प्रसाद,सराईडीह पंचयात के मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी धनंजय प्रसाद, श्यामसुंदर प्रसाद,पंकज कुमार ,दीपक पासवान,दिनेश प्रसाद,विनोद कुमार,सुरेंद्र यादव के अलावे कई श्रध्यालु एव कई धर्म प्रमेयों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply