आदिवासी सुनील त्रिपाठी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में दिनांक 24.01.2025 को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट में 03 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरण-1.जगतराम पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम सोढ़ा दुपटिया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष 2.रामभजन चेरो पुत्र गोपी चेरो निवासी ग्राम सोढ़ा थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष 3.राजेश पुत्र सुक्खू धांगर निवासी ग्राम सोढ़ा करैलवा थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष।