समाज जागरण दीपक कुमार प्रखंड सवादाता छत्तरपुर
छत्तरपुर:छत्तरपुर मे भीतिहा निवासी लालमुनी देवी पति बबलू यादव मंगलवार को अपना पेन कार्ड बनवाने छत्तरपुर आय हुए थे इसी क्रम मे मोबाइल कब गुम हो गया पता ही नही चला इसी क्रम मे रंजीत रंजन छत्तरपुर ब्लॉक मे BFT के पद पर कार्यरत है और अपने ड्यूटी आ रहे थे इसी बिच ज़ब प्रकाशदीप फोटो के सामने ज़ब पहुचे तो उन्होंने मोबाइल खोल समझकर पैर से मारा तो मोबाइल दिखाई दिया तब उन्होंने उसे उठाया और छत्तरपुर थाना प्रभारी के पास जमा करने के लिए जा ही रहे थे की खोया हुआ मोबाइल पर तुरंत फोन आया की मेरा मोबाइल खो गया है तो रंजीत ने बताय की आपका मोबाइल मेरे पास है आप प्रकाशदीप फोटो स्टेट दुकान के पास आइए इसके बाद लालमुनी देवी वहा पहुंची जिसे रंजीत रंजन ने पूछ ताछ से संतुस्ट होकर उन्हें मोबाइल सौप दिया। लालमुनी देवी ने रंजीत रंजन को धन्यवाद दिया और कहा की आज की समय मे आज मेरे लिए आप भगवान के रूप मे साक्षात् दर्शन दिय, नही तो आज के समय मे बहुत काम लोग ही है जो इस तरह की नेक कार्य करते है।
