कर्पूरी ठाकुर जी का संघर्ष हमेशा गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए था
अररिया।
भारत रत्न, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती पर राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोक अभियोजक के.एन. विश्वास ने अपने आवास पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री विश्वास ने कर्पूरी जी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सत्य, सादगी और समर्पण का उदाहरण है।
श्री विश्वास ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी का संघर्ष हमेशा गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए था। उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज में समानता और सामाजिक समरसता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। श्री विश्वास ने यह भी बताया कि कर्पूरी जी अपने परिवार के लिए किसी भौतिक संपत्ति के बजाय अपने कर्मों की विरासत छोड़ गए, और उनका जीवन एक प्रेरणा है।
उन्होंने कहा, “कर्पूरी जी सच्चे समाजवादी नेता थे, जिनके कार्यों और विचारों से आज भी गरीब, वंचित और दलित वर्ग को प्रेरणा मिलती है। राजद आज भी उनके आदर्शों पर चलकर गरीब और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए अनवरत कार्य कर रही है।”
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजद नेता पोलो झा, रमेश कुमार, अधिवक्ता विजेंद्र कुमार, संजीत मंडल, मृत्युंजय देव, परवेश यादव, राजा यादव, दीप शेखर, कुमार मंगलम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।