*
गया _उक्त बैठक में संग सेठन के मुख्य अध्यक्ष सुधांशु ने बताया कि प्रिंट मीडिया के कुछ पत्रकार पत्रकारिता में आए लोगों को फर्जी करार देते हैं एवं जब भी कभी कोई भी पत्रकार भ्रष्टाचार को उजागर करने निकलता है तो समस्या को भी ना जानें समझे उसे फर्जी कहकर उनके मानवता को हनन कर अपना दायित्व निर्वहन कर देते हैं। जबकि पत्रकारिता के तहत यदि दूसरे पत्रकार व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है तब आरोपित व्यक्ति से भी उनके खिलाफ लिखने से पहले उनकी बातों को सुनकर,समझकर तथ्यात्मक तरीके से उनके पक्ष को भी रखना चाहिए था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो पत्रकारों गजेन्द्र कुमार, रमेश कुमार के साथ हुए कृषि कार्यालय भवन के समीप जानलेवा हमले में बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है इसे बावजूद न्याय दिलाने के लिए एवं दोषियों पे कार्रवाई के लिए बहुत बहुत जल्द मानव श्रृंखला गया के समाहरणालय समक्ष, निर्णय लिया गया है कि लोग फर्जी, फर्जी चिल्लाते रहे और भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर बनती है जिन्हें भ्रष्टाचार के ताल मेल में चलना है वह अपने रास्ते चलते रहें।इस बैठक में उपस्थित रहे दिनेश कुमार पंडित , धीरेंद्र कुमार , संदीप कुमार , चंदन कुमार , रामानुज महाराज , सौरभ कुमार , सुरेंद्र कुमार , रमेश कुमार , रंजीत कुमार मिश्रा , सुमन कुमार सिंह,मयंक कुमार झा , गजेंद्र कुमार , एवं अन्य लोग उपस्थित थे।