Bihar news: अग्निपीड़ितों को रेडक्रास ने बांटी राहत समग्री


जितेन्द्र कुमार /समाज जागरण,त्रिवेणीगंज सुपौल


जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बीते दिनों घटी आगलगी की घटना में अपना सबकुछ गंवाने वाले पीड़ितों की मदद के लिए गुरुवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी त्रिवेणीगंज सामने आया। आग से प्रभावित परिवारों के बीच तिरपाल, बाल्टी, बर्तन, कंबल, साबुन , मच्छरदानी सहित अन्य दैनिक उपयोग के वस्तुओं का वितरण किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपशाखा त्रिवेणीगंज के चेयरमैन मनोज रौशन ने कहा कि आपदा की घड़ी में पीड़ित मानवता की सेवा करना इंडियन रेडक्रॉस की पहली प्राथमिकता है। सचिव कुमार करण लड्डू ने कहा कि प्राकृतिक आपदा अमीरी-गरीबी की पहचान नहीं करती। ऐसी स्थिति में इंदिरा आवास आवंटन के साथ-साथ अन्य सरकारी सुविधाएं अग्नि पीड़ितों को मुहैया कराने में प्रशासन को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। ऐसे आपदा में आपदा पड़ितों के मदद के लिए रेड क्रॉस खरे उतरती है।
दरअसल विगत दीपावली की रात कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खूंट गांव वार्ड नंबर 3 में अचानक घटी आगलगी की घटना में अर्जुन साह, छुतहरु साह, भीम साह, दशरथ साह के अलावे जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी सबीना खातून के सब कुछ आग में जलकर खाक हो गया था। आलम यह है कि अग्नि प्रभावित परिवार के लोग खुले आसमान तले दिन गुजारने को विवश थे। इस मौके पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी से जुड़े सदस्य सह मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, लाइफ सदस्य सतीश कुमार आलोक, जितेंद्र कुमार राजेश, शुभम अग्रवाल, उपमुखिया फुलेश्वर मेहता, अनिल मेहता, बलिहारी यादव, अनिल मेहता, मोहम्मद हैदर, ज्ञानचंद अग्रवाल, मो रईश आदि मौजूद थे।