कानपुर में डिप्टी सीएम द्वारा सम्मानित किए गए विख्यात कार्डियक सर्जन डॉक्टर राकेश वर्मा

  • सम्मान समर्पण का’ के भव्य समारोह में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिया एवार्ड
  • आज तक एक भी दिन का अवकाश नहीं लेने के साथ ही 24 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचाने, प्रतिवर्ष कम से कम 70000 हृदय रोगियों को देखकर अपनी संतोषजनक का लाभ पहुंचाने का भी रिकार्ड डॉ राकेश वर्मा के नाम

सुनील बाजपेई

कानपुर | यहां यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सामाजिक स्तर पर चिकित्सा कार्यों और सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अवॉर्ड डाक्टरों का मान और हौसला बढ़ाया|
इसके लिए यहां के होटल लैंडमार्क में ‘सम्मान समर्पण का’ के नाम से भव्य समारोह का आयोजन किया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जनसेवा के प्रति समर्पित वरिष्ठ भाजपा नेता तथा हर किसी के सुख दुख में सदैव खड़े होने वाले यूपी के बेहद लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शामिल हुए।
यहां उनके द्वारा अवार्ड पाने वालों में एक सुविख्यात और प्रशंसनीय नाम जाने-माने विशेषज्ञ और कार्डियक सर्जन और हृदय रोग संस्थान में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर राकेश वर्मा का भी रहा।
यह देश प्रदेश के सुविख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ अभूतपूर्व चिकित्सकीय दक्षता वाले वही डाक्टर राकेश वर्मा हैं ,जो इसके पहले भी राष्ट्रीय स्तर के अनगिनत पुरस्कारों, प्रशस्ति प्रमाण पत्रों से सम्मानित किए जा चुके हैं । यही नहीं सन 2004 में भारत सरकार द्वारा भी उन्हें सराहना की सर्वोच्च शब्दावली सर्टिफिकेट से भी नवाजा जा चुका है।
जनसेवा के प्रति हृदय से समर्पित वह भारत के मात्र ऐसे महा कर्मयोगी डॉक्टर हैं, जिन्होंने कानपुर कार्डियोलाजी में 1997 से अब तक के सेवाकाल में आज तक एक भी दिन का अवकाश नहीं लिया। साथ ही अपनी अति विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं की शुरुआत से लेकर आज तक मरीजों को देखने के लिए रात में भी राउंड खुद लगाते हैं।
इसी के साथ अपनी सफल संतोषजनक चिकित्सकीय सेवाओं के फलस्वरूप कानपुर कार्डियोलॉजी को राष्ट्रीय स्तर की ख्याति दिलाने वाले, विभिन्न हृदय रोगों से संबंधित हृदय ,फेफड़ा, धमनियों का सफल ऑपरेशन कर 24 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचाने, प्रतिवर्ष कम से कम 70000 हृदय रोगियों को देखकर अपनी संतोषजनक का लाभ पहुंचाने का भी रिकार्ड परोपकारी स्वभाव के व्यवहार कुशल शल्य चिकित्सा क्षेत्र के अभूतपूर्व महारथी विख्यात कार्डियक सर्जन प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा के ही नाम है |