लोकप्रिय विधायक श्रीमती दीपिकापांडे को दोबारा मंत्री बनाए जाने पर महागामा केक्षेत्र वासियों में खुशी की लहर

समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा
महागामा की लोकप्रिय विधायक दीपिका सिंह पांडे को हेमंत सोरेन की सरकार में लगातार दूसरी बार मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है इस बाबत राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं शिक्षाविदों साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवों ने मंत्री दीपिका पांडे सिंह को दूसरी बार मंत्रिमंडल में शामिल होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि दीपिका पांडे के मंत्री बनने पर झारखंड सहित महागामा विधानसभा का सर्वांगीण विकास होगा बधाई देने वालों में सायरकलीमुल्लाह परवाना मनोज साह नईम,तनवीर राजा, शमीम अहमदनिलेश कुमार मुन्ना राजा सुलेमान जहांगीर कमर अयूबी नवीन आदि नाम शामिल है