नगर के लोगों ने तालाब सुंदरीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की उठाई मांग
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी नगर के वार्ड संख्या 2 में स्थित बढ़नीनाला तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है. अनावश्यक विरोध का दुद्धी नगर रहवासियों ने जमकर विरोध किया और तहसील दिवस में ज्ञापन सौंपा.
शनिवार को तालाब सुंदरीकरण कार्य में अवरोध उत्पन्न करने का मामला और अधिक बढ़ गया. भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय, मंडल अध्यक्ष दुद्धी दीपक शाह व सभासद प्रतिनिधि अंका कुमार के नेतृत्व में वार्ड नम्बर 2 दलित बस्ती के दर्जनों महिला-पुरूष रहवासियों ने तहसील पहुंचकर आक्रोश जताया और एसडीएम निखिल यादव को ज्ञापन सौंप, जनहित में तालाब सुंदरीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की. उपजिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में रहवासियों ने कहा है कि कुछ वर्ष पूर्व तालाब खुदाई के दौरान पूर्वी छोर के भीठा को काट दिया गया था. इस तालाब के पीछे सैकड़ो की संख्या में दलित परिवार की आबादी के साथ-साथ अन्य समाज के लोग निवास करते हैं. जो अपने कर्म-कांड समेत अन्य धार्मिक कार्य के लिए तालाब पर किया करते हैं. भीठा कटने के कारण तालाब के पीछे के रहवासी सैकड़ो परिवारों का सीधे मेन रोड से आवागमन प्रभावित हो गया. बार-बार लिखा पढ़ी के बाद सरकार के तालाब सुंदरीकरण योजना के तहत नगर पंचायत दुद्धी द्वारा तालाब का सुंदरीकरण कराया जा रहा है. जिसमें कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक विरोध कर कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि हम गरीब व दलित लोग जैसे-तैसे गंदे नाले पर कर्मकांड कर, नारकीय जीवन व्यतीत करते रहें.रहवासियों ने जनहित में तालाब सुंदरीकरण योजना के तहत भीठे पर छठ घाट व खड़ंजा बनवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।