कटनी /
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने आज फिर एक बार किसानो के हित मे फैसला सुनाकर किसानो का विष्वास जिता।एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन के अंतर्गत किसानो से ली गयी भूमि व भूमि से जुडे मुआवजे को लेकर लम्बे समय से प्लांट और किसानो के बीच विवाद चल रहा था। किसानो से मुलाकात कर समस्या सुन विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने आज एतिहासिक निर्णय दिया। बैठक मे बम्हनगवां व आसपास के किसान व प्रशासनिक अधिकारी व एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी मे आज किसानो के हित मे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने निर्णय सुनाया। विधायक द्वारा एसीसी अडानी फाउंडेशन मैनेजमेंट के पदाधिकारियों को किसानो की भूमि अनुसार प्रति वर्ष मुआवजा के साथ किसानो के परिवार के एक बालक को रोजगार देने की बात कही जिस पर मैनेजमेंट ने अपनी सहमति जताई। बैठक के उपरांत श्रीपाठक ने कहा की यह एतिहासिक फैसला आज स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व एसीसी अडानी फाउंडेशन के पदाधिकारियों वा किसान भाईयों के बीच लम्बे समय से चल रहे विवाद को आज अंजाम तक पहुचाने व किसानो के हित मे निराकरण किया गया जिसके लिए मै किसानो की ओर से सभी का आभार प्रकट कर्ता हू । इस ऐतिहासिक फैसले से किसानो ने खुशी की सास ली किसान भाईयों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक धन्यवाद प्रेसित करते हुए जिन्दाबाद के नारो के पुत्र के रूप मे हितकर निर्णय देने वाले विधायक को ढेरो आशिर्वाद दिया।